यूपी सरकार ने
बीस जिलों को कर दिया
सूखाग्रस्त घोषित
कोई लाख चिल्लाए
जो जिले घोषित नहीं हुए
वो सूखाग्रस्त नहीं हैं
क्योंकि सरकार
सच बोलती है
जो भी करती है
सोच समझ कर करती है
कोई किसान मरता है
तो उसकी गलती है
सरकार की नहीं
क्योंकि
ये तो
सरकार ही देखेगी
तय करेगी
कहां बारिश हुई
कहां सूखा पड़ा
कहां ज्यादा हैं
उसके वोट बैंक
कहां विपक्षी दलों के
Mohalla Live
-
Mohalla Live
------------------------------
गाली-मुक्त सिनेमा में आ पाएगा पूरा समाज?
Posted: 24 Jan 2015 12:35 AM PST
सिनेमा समाज की कहानी कहता है और...
10 वर्ष पहले
4 टिप्पणियाँ:
Har jagah rajniti hai bhai.....koi kya kare
Aapki tippani ka asar ho gaya lagta hai
achchha प्रहार है सरकार पर
रह रह के लहू रिश्ता रहा आसमान से।
ये कैसा तीर चल गया मेरी कमान से।
जगमोहन राय
एक टिप्पणी भेजें