जब से गर्मी का महीना शुरू हुआ है तब से घरवालों से जब भी बात होती है तो रुह कांप जाती है...इस भयंकर गर्मी के मौसम में चार से पांच घंटे बिजली मिल पाती है....जिससे भी बात कीजिए ...बात घुम-फिरकर आ जाती है बिजली पर.....बड़ा बुरा हाल है बेटा बिजली रहती ही नहीं.....इन्वर्टर चार्ज तक नहीं हो पाता और इस भयंकर गर्मी में तो ऐसा लगता है जैसे नरक में पूर्व जन्मों के पापों की सजा भोग रहा हूं......ऐसी बातों से कोफ्त भी होती है, गुस्सा भी आता है..... लेकिन जब सोचने लगता हूं तो लगता है कोई भी सरकार करे तो क्या करे.....बिजली आपूर्ति करना कोई पियाऊ खोलने जैसा तो है नहीं.....लोगों को बिजली चोरी की आदत लगी है....बिजली खर्च करेंगे हजार का बिल जमा करेंगे सौ रुप्य्या...सरकार करे तो क्या करे.....और यही वजह है कि दम ठोंक कर बिहार में बिजली आपूर्ति के लिए कोई पार्टी.....कोई संगठन आगे नहीं आता.....सबको पता है कि बिहार में बिजली उत्पादन कितना होता है.....खरीदकर सरकार दान में बिजली सप्लाई करे तो क्यों करे.....लेकिन बिहार के लोग इस बात को समझने के लिए कतई तैयार नहीं...और जो समझना चाहते हैं उन्हें निरा बेवकूफ समझा जाता है....जबकि लोग ये भूल जाते हैं कि अगर बिजली आपूर्ति के मुताबिक बिल का भुगतान होने लगे तो सरकार को मिलने वाला राजस्व तो बढ़ेगा ही.....व्यापार और उद्योग-धंधे भी तेजी से प्रगति करेंगे.....गांव-देहात की नहीं जिला मुख्यालयों में चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण का व्यापार , इन्वर्टर का व्यापार, लघु, मध्यम तथा वृहत आकार के उद्योग धंधों की दुकानदारी बाबा आदम के जमाने की चल रही है.....लोग सोचने हैं एसी – कूलर क्यों खरीदें ...जब बिजली ही नहीं होगी..तो पैसा क्यों खर्च करें....जब अट्ठारह-उन्नीस घंटे बिना एसी-कूलर के रहेंगे...तो चार –पांच घंटे और सही.....अब जेनरेटर बाले लोग पांच फीसदी से ज्यादा तो हैं नहीं...लिहाजा व्यापार उद्योग के विकास का अंदाजा लगाना सरल है.....यानी बात वहीं ढाक के तीन पात.....
लेकिन इस मामले में सरकार भी कम दोषी नहीं.....सरकार कांग्रेस की रही हो.....लालू राबड़ी की हो या फिर नीतीश की.....हर राज्य बिजली आपूर्ति, वितरण और बिल भुगतान का काम निजी क्षेत्रों को सौंप रहा है.....और सरकार की एजेंसियां खुद मॉनिटरिंग कर रही है...लेकिन बिहार में बिजली चोरी की समस्या आज भी विकराल है....ये उपभोक्ताओं की नासमझी भी है और मूर्खता भी.....जो कम बिल का भुगतान कर.....बिजली ऑफिस के बाबू – इंजीनियर को कुछ रिश्वत देकर सोच लेते हैं कि बाजी मार ली.....जबकि हकीकत में बाजी उनके हाथ से निकलती जा रही है....और यही वजह है उनके घरों में आज बल्ब चौबीस घंटे में महज चार – पांच घंटे ही जल पाते हैं.....फ्रिज में हर वक्त ठंढा पानी नहीं होता....एसी-कूलर घर की शोभा के सामान बन जाते हैं......लेकिन इस बारे में उन्हें ही सोचना होगा.....कि वो सही तरीके से बिजली बिल का भुगतान करें....खुद भी चैन से रहें और औरों को भी रहने दें.....जाहिर से सरकार से हम सुविधाओं की मांग तभी प्रभावकारी तरीके से कर सकते हैं जब हम अपनी ओर से इमानदार हों........


वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है ...देश में फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं...मीडिया को हर दिन कई घंटे फुटबॉल की कहानी कहने का बहाना मिल चुका है.....अखबारों में कई पन्नों में छपने लगी वर्ल्ड कप की खबरें......ये अलग बात है कि एक अरब से ज्यादा जनसंख्या वाले इस देश में बारह चौदह अव्वल दर्जे के फुटबॉल खिलाड़ी पैदा करने का माद्दा नहीं.....करोड़ों – अरबों रुपये नेताओं की चाटूकारिता और उनके ऐशो-आराम पर खर्च करने वाले इस देश में खिलाड़ियों को मांजने ...उन्हें तैयार करने के लिए पर्याप्त रुपये नहीं निकलते...और जो निकलते हैं उनका सही खर्च नहीं होता.....हमें विदेशी खिलाड़ियों की चर्चा तक ही सीमित रहना पड़ता है.....ये अलग बात है कि फुटबॉल दूर दराज के देहात से लेकर शहर तक खेला और देखा जाता है.....लेकिन क्रिकेट की तरह इसके लिए हमारे पास अच्छे विश्वस्तरीय खिलाड़ी नहीं......ये हमारे लिए शर्म नहीं तो और क्या है......छोटी-छोटी जनसंख्या वाले छोटे छोटे देश वर्ल्ड कप जीतने की बात करते हैं और हमें उसमें जगह बनाने के लिए ...या यूं कहें तो क्वालिफाइंग मैच खेलने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मशक्कत...... जाहिर है हमारे पास नहीं है कोई पुख्ता खेल नीति.....खेल के लिए हमारी सारी नीतियां क्रिकेट तक ही सीमित हैं......


भोपाल गैस कांड पर फैसला आने के बाद तत्कालीन कलक्टर और एसपी को सच बोलना महंगा पड़ सकता है....क्योंकि ये देश तो है नेताओं का....खबर ये है कि वारेन एंडरसन को भगाने के आरोप में दोनों अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के लिए याचिका दर्ज की गई है...जिसकी सुनवाई दो जुलाई को होगी....एक बार फिर ये साफ हो गया कि इन सबके पीछे हो रही है सिर्फ और सिर्फ राजनीति....किसी ने तत्कालीन सरकारों और उन सरकारों के तत्कालीन तथाकथित मुखिया के खिलाफ याचिका दर्ज कराने की हिम्मत नहीं दिखाई....जाहिर है याचिका दर्ज कराने वाले लोगों में वो लोग शामिल हो सकते हैं ...जिन पर आरोपों की बौछार हो रही है......वैसे भी एक –दो अपवादों को छोड़ दें तो आजतक किसी आरोपी राजनीतिज्ञ पर आरोप तय ही नहीं होता....और जब आरोप ही तय नहीं होगा...तो सजा तो मिलने से रही......ये अलग बात है कि इसकी एक सबसे बड़ी वजह इन तथाकथित राजनीतिज्ञों का मौखिक आदेश होता है ...जिससे वो जब चाहें....जहां चाहें मुकर सकते हैं.......और उपर से नीचे...यानी निम्न से उच्च और यहां तक कि उच्चतर न्यायपालिका भी राजनीति के गहरे गिरफ्त में है....आजाद होने का महज ढोंग किया जाता है......जनता को ...व्यवस्था को बेवकूफ बनाने के लिए......बात अर्जुन सिंह की हो......या फिर तत्कालीन केंद्र सरकार के मुखिया की...सभी अमेरिका परस्त थे....आज भी हैं.....और ऐसे में आज भी वो वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण पर कोई गंभीर कदम उठायेंगे.....ऐसा सोचना भी मूर्खता होगी.....आज की सरकार को एंडरसन को सजा दिलाने की न तो मंशा है.....और न ही उसने इस बारे में खुलकर कुछ कहने की जहमत उठाई है.......और जिन्होंने सच कहने की हिम्मत दिखाई उनके खिलाफ याचिका दर्ज कर उन्हें चुप कराने की साजिश जरुर रची जा रही है......ये है राजनीति की सच या यूं कहें तो सच में राजनीति........


करीब पच्चीस साल बाद भोपाल के यूनियन कारबाईड कंपनी से गैस रिसाव की बड़ी घटना के लिए दोषी लोगों को सुनाया गया सिर्फ दो साल की अधिकतम सजा...ऐसी सजा जो गैर जिम्मेदार तरीके से सड़क पर वाहन चलाने वालों को दी जाती है.....इसके लिए हम अपने न्यायपालिका को दोष दें या फिर सरकारी मशीनरी की....जिसके लिए पच्चीस हजार लोगों की जिंदगी कोई मायने नहीं रखती.....एक पीढ़ी के मानसिक और शारीरिक रुप से विकलांग होने की स्थिति शायद उतनी गंभीर नहीं है....फैसले का टीवी चैनलों और मीडिया माध्यमों को जितना बेसब्री से इंतजार था उससे ज्यादा बेकरार थे गैस पीड़ित....और उनके परिजन, जिन्हें वारेन एंडरसन, केशव महिन्द्रा समेत सभी आरोपी किसी दरिंदे से कम नहीं दिख रहे थे.....उनकी आंखें कड़ी से कड़ी सजा सुनने के लिए आतुर थीं....लेकिन जब जज साहब ने फैसला सुनाया तो एकबारगी उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई.....मीडिया को बहस का मौका मिल गया लेकिन गैस पीड़ितों और उनके परिजनों के दिलों पर सांप लोटने लगा.....उन्हें लगा मानो न्यायपालिका ने उनकी बेबसी, उनके दुख दर्द का भद्दा मजाक उड़ाया है......तभी तो कानून मंत्री तक को ये कहने पर मजबूर होना पड़ा कि फैसले में न्याय दफन हो गया है.......सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जो भी कहें लेकिन हकीकत तो यही है कि भोपाल गैस कांड के फैसले ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी न्यायपालिका क्या बिल्कुल संवेदनहीन है....जिसके लिए पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगियां किसी काम की नहीं......और जब इतना कमजोर फैसला सुनाया जाएगा और दोषी बड़ी कंपनियों के आला ओहदेदार होंगे तो जमानत उसी दिन मिलना भी लाजमी है........
हां...ये फैसला आने के बाद जो बातें खुलकर सामने आ रही हैं वो और भी दुखद हैं....पहली ये कि कंपनी समूह के अध्यक्ष वारेन एंडरसन को सरकारी मशीनरी ने भारत से भागने के लिए कॉरिडोर दी.....प्लेन मुहैया कराया ....जबरन जमानत दिलाई...और ये सब हुआ केंद्र और राज्य सरकार के बड़े ओहदों पर काबिज लोगों की वजह से....उनके इशारे पर....ताकि अमेरिका से हमारे रिश्ते मजबूत बने रहें....अगर किसी देश की सरकार अपने पच्चीस हजार लोगों की मौत के दोषी के सामने इतनी शालीनता से पेश आयेंगे तो जाहिर है विदेश से उनके रिश्ते मजबूत तो होंगे ही.....और देश के पच्चीस क्या पचास हजार लोगों की जिंदगियों का क्या...करोड़ों – अरबों की जनसंख्या का ये तो एक फीसदी भी नहीं......मरे तो अपनी बला से.....वोट की राजनीति चलती रहेगी.....एक-दो पीढ़ियां अपंग होती हैं..तो होने दो...उसके बाद की पीढ़ी तो ठीक हो जाएगी......ओबामा, क्लिंटन या फिर बुश से रिश्ते तो नहीं बिगड़ेंगे........ऐसे मौकों पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी या फिर मनमोहन सिंह को पीसी करने की जरुरत भी नहीं दिखी...क्योंकि इन सारी करतूत में कांग्रेस नंगी हो चुकी है......गृह मंत्री ने जरुर एक समिति बनाने की घोषणा कर अपने नंगेपन को केले के पत्ते से ढंकने की कोशिश की.....लेकिन उन्हें नहीं पता कि हवा के एक झोंके में वे फिर नंगे हो जायेंगे..........