आम तौर पर मामलों को सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए पीसी करने वाली सीएम मायावती ने एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच का जिम्मा सीबी-सीआईडी को सौंपने का ऐलान किया है....लेकिन न्यायपसंद मुख्यमंत्री की ये घोषणा लोगों के गले नहीं उतर रही क्योंकि इस मामले में लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी के साथ एक बीएसपी विधायक का नाम भी सामने आ रहा है....और कांग्रेस ....उनकी ही पार्टी के कुछ और नेताओं के नाम भी इसमें शामिल होने की आशंका जता रही है....और इसी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग खुद रीता बहुगुणा जोशी, केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री और पूर्व गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कर चुके हैं....इस बारे में मीडिया में कई ऐसी तस्वीरें प्रसारित हो चुकी हैं...जिनमें ये साफ साफ दिख रहा है कि रीता बहुगुणा का घर ....एक तरह से....पुलिस संरक्षण में जलाया गया.....जाहिर है....जब सत्ता किसी अपराध में शामिल हो...तो पुलिस और प्रशासन तो शामिल होगा ही....ये अलग बात है कि मामला जांच का है....लेकिन सीबी-सीआईडी मामले की कितनी निष्पक्षता से जांच कर पाएगा...सभी जानते और मानते हैं.....और ये भी जानते हैं कि क्यों मुख्यमंत्री साहिबा ने मामला सीबीआई को नहीं देकर सीबी-सीआईडी को सौंपा......जाहिर है आरोपी सरकार के करीब...जांच का जिम्मा सरकार की एजेंसी को....रिपोर्ट क्या होगा...सबको पता है....अब क्या कहना...क्या छिपाना....सैंया भये कोतवाल...अब डर काहे का

1 टिप्पणियाँ:

मीडिया से पहले प्याला ब्लॉग ने इन तस्वीरों को रिवीज किया था..।