राहुल गांधी जीत गए तुम
अब जनता को क्या दोगे
महंगाई कम होगी
या फिर
जनता को तुम रुला दोगे
पांच साल तो अब तेरा है
जो चाहो तुम कर सकते हो
रुस,अमेरिका,इग्लैंड की
सैर पे भी तुम जा सकते हो
वादे बड़े बड़े करके तुम
वोट तो हमसे तुने ले लिया
लेकिन अब है मेरी बारी
देखें तुम क्या कर सकते हो
हमें किसी पर नहीं भरोसा
तेरी बात पे वोट दिया है
दिखला देना कि तुम भी
दूसरे जैसे तो नहीं हो तुम भी
तुमसे ज्यादा नहीं चाहिए
मुंह को मिलता रहे निवाला
कोई ऐसी बात नहीं हो
जिससे हो तेरा मुंह काला
पार्टी के लोगों पर अंकुश
रखना है अब तेरा काम
नहीं तो अगले एलेक्शन में
कर देगी जनता काम तमाम
राहुल गांधी जीत गए तुम
बहुत कर लिया भारत दर्शन
अब भारत की फिक्र करो
जरा अपनी पार्टी में भी
समस्याओं का जिक्र करो
पोंछ सकोगे तुम भी
जनता के आंसू
या कि तुम
निकलोगे दूसरे नेताओं जैसे
जिनको याद नहीं आते हम
राहुल गांधी जीत गए तुम
अब जनता की बारी है
पांच साल में हम देखेंगे
तेरी कितनी तैयारी है
सेवा - भाव जरा है तुझमें
या सारी होशियारी है
राहुल गांधी जीत गए तुम
अब जनता की बारी है
Mohalla Live
-
Mohalla Live
------------------------------
गाली-मुक्त सिनेमा में आ पाएगा पूरा समाज?
Posted: 24 Jan 2015 12:35 AM PST
सिनेमा समाज की कहानी कहता है और...
10 वर्ष पहले
3 टिप्पणियाँ:
अब जनता की बारी है परिणाम भुगतने की, उम्मीद करते हैं कि सकारात्मक परिणाम निकले.....
और लगता है की सकारात्मक परिणाम ही निकलेंगे
मुझे तो लगता है कि राहुल फिलहाल सिर्फ़ कांग्रेस को मज़बूत करने की कोशिशों में जुटेंगे और संगठन का काम देखेंगे। उनका मंत्री पद से इंकार करना भी इसी ओर इशारा करता है।
एक टिप्पणी भेजें