हर रोज सबेरा होता है
कल की गलती से सीखो कुछ
जीवन फिर मौका देता है
हर रोज सबेरा होता है

कुछ लोग अलग ही होते हैं
हर रस्ते में, हर मोड़ पे वो
औरों को धोखा देता है
हर रोज सबेरा होता है

लेकिन हर दिल के राज अलग
रंग अलग, अंदाज अलग
कितनी भी मुश्किल आ जाए
दिल...दिल को समझा देता है
हर रोज सबेरा होता है

हर बात अलग, जज्बात अलग
मुश्किल घड़ियां, हालात अलग
पर, खुशियों के पल हौले से
जख्मों को सहला देता है
हर रोज सबेरा होता है
-क्षितिज

0 टिप्पणियाँ: